विज्ञापन
This Article is From Aug 13, 2013

पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, रुक-रुककर फायरिंग जारी

पाक ने फिर किया युद्धविराम का उल्लंघन, रुक-रुककर फायरिंग जारी
श्रीनगर: पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में बीते तीन दिनों से रुक-रुककर फायरिंग जारी है। ताजा मामला भारतीय सीमा के बीएसएफ के पोस्ट रामगढ़ सेक्टर का है। यहां पाकिस्तानी रेंजर्स ने ताबड़-तोड़ फायरिंग की है, जिसका भारत की ओर से बीएसएफ ने भी जवाब दिया है।

पाक की ओर से सीमा पर फिर से एक बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। सोमवार को पाक की ओर से कई बार भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर फायरिंग की गई। पुंछ सेक्टर के सलोत्री और मेंढर सेक्टर में पाक सेना की ओर से की गई गोलीबारी में मोर्टार और गोलियों के खोल रिहाइशी इलाकों में भी जा गिरे।

पाक की ओर से बार-बार की जा रही फायरिंग के बाद सीमा पर बनी चौकियों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पाकिस्तान की ओर से पिछले तीन दिनों में कई बार सीजफायर का उल्लंघन किया गया है। इस घटना के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव का माहौल है और विपक्ष ने सरकार से पाक को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। सेना के तमाम वरिष्ठ अधिकारी लगातार हालात पर नजर बनाए हुए हैं। साथ ही रक्षामंत्री ने भी सेना के हालात को देखते हुए उचित कदम उठाने के आदेश दिए हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, सांबा, संघर्ष विराम का उल्लंघन, सेना, कश्मीर सीमा, जवाबी हमले की छूट, एके एंटनी, AK Antony, Another Ceasefire Violation, Pakistan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com