यह ख़बर 26 अगस्त, 2014 को प्रकाशित हुई थी

गोलीबारी : भारत-पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ स्तर की वार्ता हुई, बैठकों के लिए बनी सहमति

फाइल फोटो : सीमा पर तैनात जवान

नई दिल्ली:

मंगलवार को दिन में करीब 12 बजे दोनों डीजीएमओ की बैठक हुई और सभी जरूरी मुद्दों को उठाया गया। दोनों ही अधिकारी फ्लैग मीटिंग आयोजित करने के लिए तैयार हो गए। इसके अलावा बीएसएफ और पाक रेंजरों के बीच भी वार्ता किए जाने पर सहमति बनी है।

सीमा पर पाकिस्तान की तरफ से जारी गोलाबारी के बीच आज दोनों देशों के डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन स्तर की वार्ता हुई, लेकिन इस बीच बातचीत से पहले जम्मू की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सोमवार रात से गोलाबारी बंद है।

पुंछ में पाकिस्तान की ओर से सीजफायर तोड़ने के बाद सेना ने सुरक्षा कड़ी कर दी है। पिछले दिनों पाकिस्तान ने जम्मू के अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रामगढ़, अरनिया, आरएस पुरा, साम्बा और कनाचक सेक्टर में बीएसएफ की 40 चौकियों पर गोलाबारी की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पाकिस्तानी रेंजर्स ने हमले के लिए मोर्टार और मशीन गनों का इस्तेमाल किया है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने रिहायशी इलाकों में भी मोर्टार दागे हैं। हमलों में आम लोगों की जान गई और जवान समेत कई लोग घायल भी हुए। गौरतलब है कि फायरिंग में करीब 24 गांवों को निशाना बनाया गया है।