पीएम मोदी की कटरा यात्रा से पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश और फायरिंग

पीएम मोदी की कटरा यात्रा से पहले पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश और फायरिंग

प्रतीकात्मक फोटो

जम्मू:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जम्मू-कश्मीर जाने से पहले सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश हुई। यह घटना सुबह पांच बजे सांबा की रीगल पोस्ट के पास हुई। अंधेरे का फायदा उठाकर कुछ घुसपैठिए भारतीय सीमा में दाखिल होना चाह रहा थे।

घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे
सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवान के ललकारने पर जब वे नहीं रुके तो उन पर फायरिंग की गई। इसके बाद पाकिस्तानी रेंजर्स ने भी बीएसएफ ने फायरिंग की। दोनों के बीच करीब 50 राउंड फायरिंग हुई। फायरिंग छोटे हथियारों से की गई। बाद में अंधेरे का फायदा उठाकर घुसपैठिए पाकिस्तान की ओर भाग गए।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पीएम मोदी हैं जम्मू-कश्मीर के दौरे पर
सीमा पर फायरिंग कोई नई बात नहीं है, लेकिन इस इलाके में करीब डेढ़ महीने बाद फायरिंग हुई है। वह भी तब जब प्रधानंमंत्री जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं। वैसे पहले भी यह देखा गया है कि जब-जब जम्मू-कश्मीर को लेकर बातचीत होती है या फिर जम्मू-कश्मीर में कोई बड़ा नेता आता है तो आतंकी ऐसी कुछ न कुछ कार्रवाई कर मीडिया का ध्यान अपनी ओर जरूर खींचते हैं।