विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

344 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जा चुके है सीसीटीवी कैमरे

344 रेलवे स्टेशनों पर लगाए जा चुके है सीसीटीवी कैमरे
प्रतीकात्‍मक तस्‍वीर
नई दिल्‍ली: सरकार ने शुक्रवार को बताया कि देश के 344 रेलवे स्टेशनों पर क्लोज सर्किट टेलीविजन कैमरे (सीसीटीवी) लगाए जा चुके हैं और 1000 स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली की व्यवस्था करने की योजना है।

रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रेलवे ने निर्भया निधि के तहत 1000 स्टेशनों पर वीडियो निगरानी प्रणाली (वीएसएस) की व्यवस्था करने की योजना बनाई है। इसमें 500 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है।

सिन्हा ने बताया कि सीसीटीवी कैमरा लगाना भी एकीकृत सुरक्षा प्रणाली (आईएसएस) का हिस्सा है और 202 स्टेशनों में इसे लगाने पर 252.76 करोड़ रुपये का खर्च आने का अनुमान है। यह सुविधा जिन 1000 स्टेशनों पर मुहैया कराई जाएगी उनमें ‘सी’ श्रेणी के उपनगरीय स्टेशन भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बड़े स्टेशनों पर जरूरत के अनुसार सीसीटीवी निगरानी प्रणाली को सुदृढ़ बनाया जा रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से 24 घंटे निगरानी की जा रही है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com