विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2013

हैदराबाद विस्फोट : सीसीटीवी कैमरे ने आरोपी की तस्वीर रिकॉर्ड की

हैदराबाद: आंध्र प्रदेश पुलिस ने आज कहा कि 21 फरवरी को दिलसुखनगर में हुए बम विस्फोटों के एक संदिग्ध का चेहरा सीसीटीवी ने स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड कर लिया था और व्यक्ति की पहचान के लिए प्रयास किये जा रहे हैं।

आंध्र प्रदेश के पुलिस महानिदेशक वी दिनेश रेड्डी ने कहा, साइकिल के साथ एक संदिग्ध का चेहरा सीसीटीवी कैमरे ने स्पष्ट रूप से लिया है और संदिग्ध की पहचान की प्रक्रिया जारी है। रेड्डी ने कहा कि इन चित्रों को एक यातायात निगरानी कैमरे और एक स्टोर के सीसीटीवी कैमरे ने रिकॉर्ड किया था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही एनआईए संदिग्ध का स्केच जारी कर सकती है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हैदराबाद ब्लास्ट, हैदराबाद में धमाके, सीसीटीवी में आरोपी की तस्वीर, Hyderabad Blasts, CCTV Cameras Captured Suspects
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com