
प्रतीकात्मक फोटो.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बहुत सारे छात्रों ने संपर्क करके कहा कि उन्हें पेपर नहीं मिला था
एनसीआर, हरियाणा समेत कहीं भी दोबारा परीक्षा नहीं होगी
दोबारा परीक्षा हुई तो छात्रों पर दबाव बनेगा
सीबीएसई ने कहा है कि दिल्ली पुलिस की मामले की जांच और अभी तक मिले सबूतों से पता चला है कि दसवीं का मैथ्स का पेपर पूरी तरह से लीक नहीं हुआ था और ये ज्यादा फैला नहीं था. इसका फायदा ज्यादा लोगों को नहीं हुआ था. कुछ ही लोगों तक पहुंचा था. इसके अलावा वैज्ञानिक तरीके से अंदरूनी मूल्यांकन भी किया गया है जिसमें पाया गया है कि लीक पेपर ज्यादा नहीं फैला था.
VIDEO : आरोपियों की गिरफ्तारी
सीबीएसई ने कहा है कि बहुत सारे छात्रों ने भी संपर्क किया है कि उन्हें ये पेपर नहीं मिला था. ऐसे में दोबारा परीक्षा हुई तो उन पर दबाव बनेगा. इसलिए परीक्षण के बाद ये फैसला लिया गया कि अगर दोबारा परीक्षा की गई तो कम्र उम्र के बच्चों पर दबाव पड़ेगा. इसी आधार पर दिल्ली NCR और हरियाणा समेत कहीं भी दोबारा परीक्षा न कराने का फैसला लिया गया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं