
पुलिस की गिरफ्त में सीबीएसई पेपर लीक मामले में पकड़े गए आरोपी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बैंक कर्मियों ने 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर का बंडल दिया था
शिक्षक राकेश ने वहां से 10वीं गणित का पेपर भी उठा लिया था
रिश्तेदार महिला ने राकेश को प्रिंसिपल बनवाने का लालच दिया था
पुलिस के मुताबिक, 12वीं इकोनॉमिक्स के पेपर लीक के आरोपी राकेश ही दोनों मामले का आरोपी है. पुलिस की मानें तो, राकेश को बैंक मैनेजर शेरुराम और हेड कैशियर ओमप्रकाश ने लॉकर से 12वीं क्लास का इकोनॉमिक्स के पेपर का बंडल निकालकर दिया था. राकेश ने वहां से 10वीं के गणित का पेपर भी उठा लिया था.
यह भी पढ़ें : ऐसे हुआ था CBSE 12वीं का इकोनॉमिक्स का पेपर लीक, तीन गिरफ्तार
इसके बाद राकेश ने कार में बैठकर दोनों पेपरों की अपने मोबाइल में फ़ोटो खींची और गणित के पेपर का पहले प्रिंटआउट निकलवाया, फिर अपने एक स्टूडेंट से उस प्रश्नपत्र को हाथ से लिखवाया.
VIDEO : ऊना जिले से तीन गिरफ्तार
इसके बाद उस हैंड रिटन पेपर को अपनी एक रिश्तेदार जो कि फिरोजपुर में रहती है, को व्हाट्सऐप पर भेज दिया. इसी महिला ने गणित के पेपर को आगे सर्क्यूलेट कर दिया. जांच में पता चला है कि महिला ने राकेश को प्रिंसिपल बनवाने का लालच दिया था, जिसके चलते राकेश ने ऐसा किया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं