विज्ञापन
This Article is From Apr 20, 2012

टाट्रा ट्रक घोटाला : सीबीआई ने सेना प्रमुख से पूछताछ की

टाट्रा ट्रक घोटाला : सीबीआई ने सेना प्रमुख से पूछताछ की
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना के टाट्रा ट्रकों की खरीद में हुए घोटाले का सेनाध्यक्ष वीके सिंह ने खुलासा किया था जिसके बाद इस मामले में सीबीआई जांच की जा रही है।
नई दिल्ली: सेना के टाट्रा ट्रकों की खरीद में हुए घोटाले के मामले में सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह के आारोप के सिलसिले में शुक्रवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उनसे पूछताछ की।

सेना प्रमुख जनरल सिंह ने पिछले दिनों आरोप लगाया था कि एक सेवानिवृत्त अधिकारी ने वर्ष 2010 में घटिया वाहनों की खरीद से सम्बंधित एक समझौते को मंजूरी देने के लिए उन्हें 14 करोड़ रिश्वत देने की पेशकश की थी।

इसी मामले में सीबीआई के उप महानिरीक्षक के नेतृत्व में जांच एजेंसी की एक टीम ने सुबह करीब 10.30 बजे उनके साउथ ब्लॉक स्थित दफ्तर में पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार, पूछताछ करीब दो घंटे चली। इसमें सेना प्रमुख से अपने आरोपों को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सेना प्रमुख, सेना प्रमुख को घूस मामला, जनरल वीके सिंह, Army Chief, Army Chief Bribery Case, General VK Singh, Tatra Scam, टाट्रा घोटाला