विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2017

राम रहीम को सोमवार को सुनाई जाएगी सजा, रोहतक जेल में ही लगेगी सीबीआई की विशेष अदालत

सुरक्षा कारणों से रोहतक जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगेगी.

राम रहीम को सोमवार को सुनाई जाएगी सजा, रोहतक जेल में ही लगेगी सीबीआई की विशेष अदालत
गुरमीत राम रहीम को सोमवार को सुनाई जाएगी सजा
नई दिल्ली: रेप के मामले में दोषी करार दिए गए डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम को सोमवार दोपहर करीब 1 बजे सजा सुनाई जाएगी. सुरक्षा कारणों से रोहतक जेल में ही सीबीआई की विशेष अदालत लगेगी.  गौरतलब है कि 25 अगस्त को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को पंचकूला की अदालत ने  रेप के मामले में दोषी करार दिया था. इस फैसले के आने के बाद से पंचकूला से लेकर सिरसा और पंजाब में कुछ जगहों पर उनके समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया था.  इस हिंसा में 31 लोगों की जान चली गई. इस हरियाणा में हुए उपद्रव के पीछे खट्टर सरकार का ढुलमुल रवैया भी रहा है. इसको लेकर पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार भी लगाई है.  

पढ़ें: सिरसा- डेरा सच्‍चा सौदा हेडक्‍वार्टर के निकट सेना और दंगा रोधी पुलिस की भारी उपस्थिति

इस बीच दिल्‍ली में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह के नेतृत्‍व में हरियाणा के हालात पर चर्चा के लिए पार्टी की बैठक हुई. हालांकि सूत्रों के अनुसार बीजेपी ने हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के इस्‍तीफे से इनकार किया है. बैठक में हरियाणा के प्रभारी अनिल जैन, कैलाश विजयवर्गीय से अमित शाह ने मुलाकात की. सूत्रों के मुताबिक खट्टर को दिल्‍ली तलब नहीं किया गया है.

VIDEO: कानून व्‍यवस्‍था पर खट्टर सरकार नाकाम


जानें क्या हैं आरोप
गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा दो साध्वियों का यौन उत्पीड़न किए जाने संबंधी अज्ञात चिट्ठी मिलने के बाद पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट के निर्देश पर सीबीआई ने 2002 में डेरा प्रमुख के खिलाफ मामला दर्ज किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्मू कश्मीर चुनाव को लेकर महिलाओं में कैसा उत्‍साह... जानें किस पार्टी के उम्‍मीदवार सबसे ज्‍यादा अमीर?
राम रहीम को सोमवार को सुनाई जाएगी सजा, रोहतक जेल में ही लगेगी सीबीआई की विशेष अदालत
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Next Article
महाराष्ट्र : एमएसआरटीसी की हड़ताल से यात्री परेशान, 96 बस डिपो पूरी तरह से बंद
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com