विज्ञापन
This Article is From Jul 15, 2011

सचान मौत मामले की सीबीआई जांच शुरू

नई दिल्ली/लखनऊ: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) वाईएस सचान की रहस्यमय मौत के मामले में शुकवार को एक प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कर जांच शुरू कर दी। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा, "हमने एक एफआईआर दर्ज की है और सचान की कथित हत्या के मामले में जांच शुरू कर दी है।" केंद्रीय जांच एजेंसी ने कहा कि मामला लखनऊ स्थित सीबीआई की विशेष अपराध शाखा में दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि सचान का शव 22 जून की रात जेल के शौचालय में पाया गया था। उनके शरीर पर कटे के कई निशान पाए गए थे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गले, बांह, कलाई और जांघ पर जख्मों के नौ निशान होने का जिक्र है। उल्लेखनीय है कि इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने गुरुवार को सीबीआई को इस मामले की जांच तीन माह में पूरी करने का निर्देश दिया था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सचान, मौत, सीबीआई, जांच