विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची CBI, रिक्रिएट करेगी क्राइम सीन

अब से कुछ देर पहले सीबीआई अधिकारी सुशांत राजपूत के बांद्रा स्थित घर पहुंचे. इसी घर में सुशांत ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी. CBI दोपहर 2:24 बजे सुशांत राजपूत के घर पहुंची.

सुशांत सिंह राजपूत के घर पहुंची CBI, रिक्रिएट करेगी क्राइम सीन
CBI की टीम सुशांत राजपूत के घर पहुंची है. (फाइल फोटो)
मुंबई:

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत की जांच CBI कर रही है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा CBI जांच की मंजूरी मिलने के बाद जांच एजेंसी की एक टीम 20 अगस्त को मुंबई पहुंची थी. 21 अगस्त को जांच एजेंसी ने कई लोगों से पूछताछ की. अब से कुछ देर पहले सीबीआई अधिकारी सुशांत राजपूत के बांद्रा स्थित घर पहुंचे. इसी घर में सुशांत ने कथित तौर पर आत्महत्या की थी. CBI दोपहर 2:24 बजे सुशांत राजपूत के घर पहुंची. मिली जानकारी के अनुसार, सीबीआई टीम घर में क्राइम सीन को रिक्रिएट करेगी.

मिली जानकारी के अनुसार, सुशांत सिंह राजपूत का दोस्त सिद्धार्थ पिठानी और हाउस स्टाफ नीरज सिंह भी सीबीआई की टीम के साथ मौजूद है. फोरेंसिक टीम भी CBI के साथ घर पर पहुंची है. फोरेंसिक टीम की निगरानी में क्राइम सीन को दोहराया जाएगा और फिर इसकी जांच की जाएगी. CBI ने इस मामले में AIIMS से भी मदद मांगी है. AIIMS अब सुशांत सिंह की ऑटोप्सी की जांच मर्डर एंगल से करेगी. AIIMS ने इसके लिए 4 सदस्यीय टीम गठित की है. डॉक्टर सुधीर गुप्ता के नेतृत्व में यह टीम बनाई गई है.

सुशांत केस : CBI ने एक्टर के स्टाफ से की पूछताछ, केस रिकॉर्ड लेने के लिए मुंबई पुलिस से मिली टीम

दूसरी ओर महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शुक्रवार को कहा था कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए मुंबई आई CBI टीम के साथ पूरा सहयोग किया जा रहा है. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि कोई भी इसमें (जांच में) अवरोध खड़ा कर रहा है. यह मामला महाराष्ट्र पुलिस के पास था, जो अपने काम के लिए जानी जाती है. वे अपनी जांच कर रहे थे. अब अदालत ने आदेश दिया है (मामला सीबीआई को सौंपने का). CBI के साथ सहयोग किया जा रहा है और उचित जांच होगी.'

रिया चक्रवर्ती और महेश भट्ट का थ्रोबैक Video वायरल, लव रिलेशनशिप को लेकर कर रहीं बातचीत

बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े धनशोधन (मनी लॉन्ड्रिंग) के मामले की जांच कर रहा है. ED रिया चक्रवर्ती, उनके भाई, पिता व कई अन्य लोगों से पूछताछ कर चुका है. ED सुशांत की बड़ी बहन प्रियंका सिंह से भी पूछताछ कर चुका है. ED अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में धनशोधन रोकथाम कानून (PMLA) के तहत प्रियंका सिंह का बयान दर्ज किया गया. समझा जाता है कि ED सुशांत सिंह राजपूत की आमदनी, उनके निजी तथा पेशेवर सौदों के बारे में सूचना हासिल करना चाहती थी, जिनके बारे में प्रियंका को जानकारी है.

VIDEO: सुशांत सिंह मौत केस में सीबीआई ने AIIMS से मांगी मदद

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: