विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2011

सीबीआई ने ठुकराया बालकृष्ण का अनुरोध

देहरादून: योग गुरु बाबा रामदेव के निकटतम सहयोगी आचार्य बालकृष्ण के एक अनुरोध को ठुकराते हुए केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने उन्हें शुक्रवार को देहरादून स्थित सीबीआई के कार्यालय में हाजिर होने को कहा है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो की प्रवक्ता धारिनी मिश्रा ने टेलीफोन पर बताया कि बालकृष्ण ने एक फैक्स भेजकर अनुरोध किया था कि उनके पास अभी उनका पासपोर्ट नहीं हैं इसलिए उन्हें पासपोर्ट लेकर सीबीआई कार्यालय पहुंचने के लिए 20 दिन का समय दिया जाए, लेकिन सीबीआई ने उनसे कहा कि वह बिना पासपोर्ट के ही सीबीआई कार्यालय में पहुंचें ताकि उनसे आवश्यक पूछताछ की जा सके। उत्तराखंड पुलिस ने बुधवार को हरिद्वार स्थित बालकृष्ण के आवास पर एक नोटिस दिया था जिसमें बालकृष्ण को देहरादून के सीबीआई कार्यालय में उपस्थित होने को कहा गया था लेकिन उन्होने सीबीआई को एक फैक्स भेजकर बीस दिन का समय देने का आग्रह किया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक केवल खुराना ने बताया कि बालकृष्ण के गत सोमवार से लापता होने के बाद से आज तक उनकी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस उनके लापता होने के मामले की जांच कर रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीबीआई, बालकृष्ण, हाजिर, फर्जी पासपोर्ट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com