विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2015

सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम आज संभालेगी व्यापमं घोटाले की जांच का जिम्मा

सीबीआई की 40 सदस्यीय टीम आज संभालेगी व्यापमं घोटाले की जांच का जिम्मा
नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के व्यापमं घोटाले की जांच के लिए सीबीआई ने ज्वाइंट डायरेक्टर लेवल के एक सीनियर अधिकारी की अगुवाई में 40 अधिकारियों की टीम का गठन किया।

एक अधिकारी ने बताया कि सीबीआई की अलग-अलग शाखाओं से लिए गए अधिकारियों की यह टीम सोमवार को भोपाल पहुंचकर घोटाले की जांच का जिम्मा संभालेगी।

इस टीम में किन-किन अधिकारियों को शामिल किया गया है या इसकी अगुवाई कौन करेगा, इसे लेकर एजेंसी ने कुछ भी नहीं बताया है। जांच एजेंसी ने इस खबर को भी 'गलत और बेबुनियाद' करार देते हुए खारिज कर दिया कि बिहार कैडर के एक अधिकारी सीबीआई टीम की अगुवाई करेंगे।

सीबीआई के प्रेस सूचना अधिकारी आर के गौड़ ने बताया, 'भारत के माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सीबीआई ने व्यापमं से जुड़े सभी मामलों की जांच का जिम्मा संभालने के लिए एक टीम का गठन किया है। सीबीआई टीम सोमवार को भोपाल पहुंचेगी और जांच का जिम्मा संभालने की प्रक्रिया शुरू करेगी।'

भारत के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एचएल दत्तू ने नौ जुलाई को व्यापमं घोटाले से जुड़े सभी मामलों की जांच सीबीआई को सौंप दी थी और कहा था कि वह 24 जुलाई से पहले अपनी शुरुआती जांच रिपोर्ट सौंपे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
व्यापमं, सुप्रीम कोर्ट, सीबीआई, शिवराज सिंह चौहान, व्यापमं घोटाला, व्यापम, मध्य प्रदेश, VYAPAM, Supreme Court, Shivraj Singh Chauhan, Vyapam Case, Madhya Maharashtra