लखनऊ:
सीएमओ बीपी सिंह और विनोद आर्या की हत्या के मामले की जांच अब सीबीआई करेगी। राज्य की मायावती सरकार ने सीबीआई जांच की सिफारिश की है। दोनों की हत्या दिनदहाड़े कर दी गई थी। पहले मायावती सरकार सीबीआई जांच के लिए तैयार नहीं थी लेकिन हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सीबीआई जांच पर सुनवाई शुरू होते ही सरकार ने यू−टर्न ले लिया। इन दोनों सीएमओ की हत्या के मामले में ही डिप्टी सीएमओ वाईएस सचान को गिरफ्तार किया गया था लेकिन उनकी भी जेल में रहस्यमय हालत में मौत हो गई थी। वाई एस सचान की मौत की जांच भी सीबीआई कर रही है। सीबीआई को लखनऊ परिवार कल्याण दफ्तर के घोटाले की जांच का जिम्मा भी दिया गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सीबीआई, मायावती सरकार, जांच, सिफारिश