विज्ञापन
This Article is From Sep 12, 2014

कैग की तरह स्वायत या स्वतंत्र नहीं हो सकती सीबीआई : पूर्व सीएजी विनोद राय

कैग की तरह स्वायत या स्वतंत्र नहीं हो सकती सीबीआई : पूर्व सीएजी विनोद राय
पूर्व सीएजी विनोद राय की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

केन्द्रीय जांच ब्यूरो यानी सीबीआई के सीधे प्रधानमंत्री के अधीन होने पर चिंता व्यक्त करते हुए पूर्व नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) विनोद राय का कहना है कि 'पुलिस के वर्चस्व' वाली यह एजेंसी कैग अथवा चुनाव आयोग की तरह स्वतंत्र या स्वायतशासी नहीं हो सकती।

कोयला और 2-जी घोटाले में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की आलोचना करने वाले विनोद राय का कहना है कि सीबीआई का जो नियंत्रण ढांचा है उसमें एजेंसी आसानी के साथ आलोचाना और अटकलबाजी का खेल खेला जा सकता है। विनोद राय ने अपनी पुस्तक 'दि डायरी ऑफ दि नेशंस कान्शंस कीपर -- नॉट जस्ट एन एकाउंटेंट' में लिखा है, 'यह सच है कि पुलिस वर्चस्व वाली यह जांच एजेंसी कैग और चुनाव आयोग को मिली स्वायतता अथवा स्वतंत्रता हासिल नहीं कर सकती है।'

राय ने इस पुस्तक में 2008 से 2013 के दौरान कैग के तौर पर अपने अनुभवों के बारे में लिखा है, लेकिन सीबीआई की स्वायतता और स्वतंत्रता को लेकर भी इसमें लंबी बहस की गई है। इत्तेफाक से यह मुद्दा ऐसे समय सामने आया है जब मौजूदा सीबीआई निदेशक रंजीत सिन्हा की 2-जी और कोयला घोटाला जांच के दायरे में आए लोगों से उनकी कथित मुलाकात को लेकर विवाद खड़ा हुआ है। विनोद राय ने माना कि एक के बाद एक सरकारें और राजनीतिक दल सभी सीबीआई की आलोचना करती रहीं हैं। लेकिन इनमें से किसी ने भी सत्ता में आने पर सीबीआई के प्रशासनिक नियंत्रण ढांचे को ठीक करने का प्रयास नहीं किया।
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केन्द्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई, सीबीआई पर विनोद राय, Vinod Rai On CBI, सीबीआई की स्वायत्ता, Independence Of CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com