यह ख़बर 05 जनवरी, 2014 को प्रकाशित हुई थी

वीवीआईपी चॉपर घोटाला : ब्रिगेडियर वीएस सैनी पर 300 करोड़ घूस का आरोप

नई दिल्ली:

वीवीआईपी हेलीकॉप्टर ऑगस्टा वेस्टलैंड डील घोटाले में एक और नया नाम जुड़ गया है। इटली पुलिस से मिले ताजा दस्तावेजों की जांच के बाद सीबीआई ने ब्रिगेडियर वीएस सैनी और रक्षा मंत्रालय के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है।

जांच में पाया गया है कि ब्रिगेडियर सैनी ने ऑगस्टा वेस्टलैंड को फायदा पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान परीक्षण के दस्तावेजों में हेराफेरी की और इसके बदले उन्हें लगभग 300 करोड़ रुपये मिले। दरअसल, वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की डील में हेराफेरी की बात सामने आने के बाद 3600 करोड़ रुपये की इस डील को रद्द कर दिया गया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com