नई दिल्ली:
वीवीआईपी हेलीकॉप्टर ऑगस्टा वेस्टलैंड डील घोटाले में एक और नया नाम जुड़ गया है। इटली पुलिस से मिले ताजा दस्तावेजों की जांच के बाद सीबीआई ने ब्रिगेडियर वीएस सैनी और रक्षा मंत्रालय के कुछ अज्ञात अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया है।
जांच में पाया गया है कि ब्रिगेडियर सैनी ने ऑगस्टा वेस्टलैंड को फायदा पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर की उड़ान परीक्षण के दस्तावेजों में हेराफेरी की और इसके बदले उन्हें लगभग 300 करोड़ रुपये मिले। दरअसल, वीवीआईपी हेलीकॉप्टरों की डील में हेराफेरी की बात सामने आने के बाद 3600 करोड़ रुपये की इस डील को रद्द कर दिया गया था।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अगस्तावेस्टलैंड, चॉपर डील, वीआईपी हेलीकॉप्टर डील, सीबीआई, AgustaWestland, Helicopters, CBI, VVIP Helicopter Deal, Chopper Scam