विज्ञापन
This Article is From Mar 04, 2022

CBI ने भ्रष्टाचार मामले में सीजीएसटी के संयुक्त आयुक्त को किया गिरफ्तार

सीबीआई ने नागपुर में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) के एक संयुक्त आयुक्त और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को कथित रूप से चार लाख रुपये की रिश्वत के लेनदेन के मामले में गुरुवार को पकड़ा.

CBI ने भ्रष्टाचार मामले में सीजीएसटी के संयुक्त आयुक्त को किया गिरफ्तार
कारोबारी ने सीबीआई से शिकायत की थी 
नई दिल्ली:

सीबीआई ने नागपुर में केंद्रीय माल एवं सेवा कर (CGST) के एक संयुक्त आयुक्त और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट को कथित रूप से चार लाख रुपये की रिश्वत के लेनदेन के मामले में गुरुवार को पकड़ा. सीबीआई ने संयुक्त आयुक्त मुकुल पाटिल और सीए हेमंत राजनडेकर को उस समय हिरासत में लिया जब वे कथित रूप से एक कारोबारी की कंपनी के कर संबंधी मामले का समाधान करने के लिए उससे रिश्वत ले रहे थे. कारोबारी ने सीबीआई से शिकायत की थी और एजेंसी ने जाल बिछाकर आरोपियों को रिश्वत मांगते और लेते हुए पकड़ लिया.

NSE के पूर्व ग्रुप ऑपरेटिंग ऑफिसर आनंद सुब्रह्मण्यम को CBI ने किया गिरफ्तार

गौरतलब है, सरकार अगले वित्त वर्ष के लिये पेश बजट के तहत सर्वाधिक 36 प्रतिशत धन कर्ज और अन्य देयताओं के माध्यम से जुटायेगी, जबकि सर्वाधिक 20 प्रतिशत खर्च ब्याज भरने में होगा.  बजट दस्तावेज में इसकी जानकारी दी गई.

इसे भी पढें: केंद्र ने 20 राज्यों को GST क्षतिपूर्ति के लिये कर्ज लेकर 68,825 करोड़ रुपये जुटाने को मंजूरी दी

केंद्रीय बजट 2021-22  के सार में बताया गया कि सरकार को होने वाली प्राप्तियों को एक रुपया माना जाये, तो इसमें सर्वाधिक 36 पैसे उधार व अन्य देयताओं से आयेंगे. बजट में माल एवं सेवा कर (जीएसटी) से 15 पैसे, आयकर से 14 पैसे, निगम कर से 13 पैसे, केंद्रीय उत्पाद शुल्क से आठ पैसे और सीमा शुल्क से तीन पैसे मिलेंगे. 

क्राइम रिपोर्ट इंडिया: परमबीर सिंह को बड़ी राहत, महाराष्‍ट्र सरकार की कार्यवाही पर SC की रोक

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: