विज्ञापन
This Article is From Nov 07, 2015

सीबीआई के शिकंजे में डॉन छोटा राजन, फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार

सीबीआई के शिकंजे में डॉन छोटा राजन, फर्जी पासपोर्ट मामले में गिरफ्तार
छोटा राजन का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: इंडोनेशिया से अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन को भारत लेकर पहुंची सीबीआई ने शुक्रवार देर शाम फ़र्ज़ी पासपोर्ट के मामले में उसे गिरफ़्तार कर लिया। ये वही पासपोर्ट है जिसके साथ छोटा राजन ऑस्ट्रेलिया से बाली की यात्रा कर रहा था। पासपोर्ट में राजन का नाम मोहन कुमार लिखा है।

सुरक्षा वजहों से पटियाला हाउस कोर्ट के मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेटट ख़ुद ही सीबीआई हेडक्वार्टर गए और छोटा राजन की रिमांड दे दी। दरअसल, महाराष्ट्र सरकार ने जो केस सीबीआई को ट्रांसफर किए हैं उनका नोटिफिकेशन अब तक सीबीआई के पास नहीं पहुंचा है। ऐसे में सीबीआई उसे 24 घंटे से ज़्यादा हिरासत में नहीं रख सकती थी। लिहाजा, फ़र्जी पासपोर्ट के मामले में उसे गिरफ़्तार कर लिया गया। अब सीबीआई को महाराष्ट्र सरकार के नोटिफ़िकेशन का इंतज़ार है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अंडरवर्ल्‍ड डॉन छोटा राजन, सीबीआई, फर्जी पासपोर्ट, पटियाला हाउस कोर्ट, Underworld Don Chhota Rajan, CBI, Forged Passport, Patiala House Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com