विज्ञापन
This Article is From Oct 17, 2013

कैमरे में कैद : गुड़गांव के टोल प्लाजा से बदमाशों ने दो लाख लूटे

सीसीटीवी कैमरे में कैद तस्वीरें

गुड़गांव:

दिल्ली से सटे गुड़गांव में एक टोल नाके पर लूटपाट और गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। यहां लालबत्ती की एक स्कॉरपियो गाड़ी से आए कुछ अज्ञात बदमाशों ने एक लाख 85 हजार रुपये की लूट की।

गुंडों के हाथों में लोहे की रोड, चेन और हॉकी थीं। इन्होंने पहले यहां मौजूद कर्मियों से मारपीट की और फिर पैसे लेकर फरार हो गए।

मामला सोमवार की रात पौने नौ बजे गुड़गांव के पटौदी रोड पर बने टोल प्लाजा का है। यह वारदात यहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। गुड़गांव पुलिस ने अब तक इस मामले में दस से ज्यादा लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है, लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैमरे में कैद, सीसीटीवी गुड़गांव, टोल प्लाजा पर लूट, गुड़गांव में लूट, CCTV Gurgaon, Gurgaon-Pataudi Road, Robbery Toll Plaza
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com