विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2014

सीसीटीवी में कैद : गुड़गांव में एटीएम में लूट, हत्या

नई दिल्ली:

गुड़गांव में अपराधी बेख़ौफ़ वारदात को अंजाम दे रहे हैं। गुड़गांव के दौलताबाद गांव में रात तीन बजे एटीएम में चोरी करने आए लुटेरों ने गार्ड की कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी और जबकि उसके एक साथी को घायल कर दिया।

सीसीटीवी फुटेज में यह भी दिख रहा है कि वे एटीएम में चोरी करने से पहले पर्दा डालता है और गार्ड के आंखों में मिर्च जैसा कुछ पाउडर भी फेंक रहा है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपी को गिरफ़्तार कर लिया गया है। आरोपी दौलताबाद का ही रहने वाला है। मृतक गार्ड राम प्रसाद बिहार के उरिया का रहने वाला था।

गार्ड का घायल साथी दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुड़गांव में लूट हत्या, एटीएम में लूट, सीसीटीवी में कैद, Caught In Camera, ATM Loot And Murder, Loot In Gurgaon