इलाहाबाद:
यूपी के इलाहाबाद में एक डॉक्टर के साथ मारपीट के बाद शहर के सभी डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर चले गए हैं। दरअसल, एक नर्सिंग होम में इलाज के दौरान कौशांबी जिले की एक नगर पंचायत के पूर्व चैयरमैन वीरेंद्र प्रताप को भर्ती कराया गया था।
इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई, जिससे नाराज होकर उसके समर्थकों ने डॉक्टर को लात-घूंसों और लोहे की रॉड से मारकर अधमरा कर दिया। पूरी घटना कैमरे में कैद हुई है।
यह घटना रविवार की है। इस घटना के विरोध में शहर के सभी डॉक्टरों के सड़क पर उतरने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन डॉक्टर अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर अभी भी काली पट्टी बांधकर ओपीडी चला रहे हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
इलाहाबाद, डॉक्टर की पिटाई, कैमरे में कैद, Doctor Beaten, Caught In Camera, Attack On Doctor, Allahabad Doctor