विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2011

कैश फॉर वोट: 'जिन्हें फायदा हुआ उन्हें करो बेनकाब'

New Delhi: कैश फॉर वोट मामले में अमर सिंह और बीजेपी के दो नेताओं की गिरफ्तारी के बाद विपक्षी दलों का आरोप है कि सांसदों की खरीद-फरोख्त की वजह से 2008 जुलाई में विश्वासमत के दौरान सरकार तो बच गई, लेकिन खरीद-फरोख्त के पीछे की अहम कड़ी का पता नहीं चल पाया। विपक्ष के मुताबिक इस मामले में अमर सिंह एक कड़ी भर हैं। इस मामले में सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल पर भी अंगुली उठ रही थी। दिल्ली पुलिस ने उनसे पूछताछ भी की, लेकिन उन्हें क्लीन चिट दे दी गई। वामदलों का भी कहना है कि पुलिस पक्षपात कर रही है और इस मामले में प्रधानमंत्री की नैतिक जिम्मेदारी बनती है और उन्हें जवाब देना चाहिए। वहीं समाजवादी पार्टी के रेवती रमण सिंह कहते हैं कि इस मामले में अमर सिंह की कोई गलती नहीं। उधर, टीम अन्ना के सदस्य प्रशांत भूषण ने इस मामले की जांच में दिल्ली पुलिस पर बेइमानी का आरोप लगाया है। प्रशांत भूषण ने कहा कि अमर सिंह अपने लिए कुछ नहीं कर रहे थे, इसलिए इससे जिसको फायदा हो रहा था उन्हें भी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन लोगों को भी चार्जशीट कर दिया है, जो मामले को उजागर कर रहे थे। प्रशांत भूषण ने कहा कि इसलिए वह लोकपाल के दायरे में स्वतंत्र जांच एजेंसी की मांग कर रहे हैं। उधर, जनलोकपाल बिल के जरिए देश से भ्रष्टाचार के सफाए के लिए कमर कस चुके अन्ना हजारे ने कहा है कि अमर सिंह जैसे लोगों को जेल भेजना ही काफी नहीं है। अन्ना ने इस मामले में कड़े कदम की वकालत करते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों को फांसी पर लटका देना चाहिए। अन्ना हजारे इन दिनों अपने गांव रालेगण सिद्धि में हैं और भ्रष्टाचार के सफाए के लिए लोगों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं। तिहाड़ जेल में इन दिनों नेताओं सहित कई वीआईपी कैदी हैं। इस पर, जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने चुटकी ली है। उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया है कि अगर तिहाड़ जेल में बंद अपराधी ही अपनी राजनीतिक पार्टी बनाएं, तो  सोचिए कि उनका चुनाव चिन्ह क्या होगा। तिहाड़ में फिलहाल डीएमके के ए राजा, कनिमोई कांग्रेस के सुरेश कलमाड़ी और अब अमर सिंह भी पहुंच चुके हैं। झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भी तिहाड़ जेल की ही शोभा बढ़ा रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश फॉर वोट, वोट के बदले नोट, अमर सिंह, विपक्षी दल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com