New Delhi:
कैश फॉर वोट मामले में गृह मंत्रालय ने दिल्ली पुलिस को अमर सिंह से पूछताछ की इजाज़त दे दी है। आरोप है कि अमर सिंह ने सांसदों को घूस देने की कोशिश की थी। सोहेल हिन्दुस्तानी से आज पूछताछ की गई। उसने भी अमर सिंह पर पैसे देने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि 2008 में संसद में बीजेपी के तीन सांसद नोटों से भरे बैग के साथ पहुंचे थे। उनका आरोप था कि मनमोहन सरकार को बचाने के लिए उन्हें पैसे दिए गए हैं। इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस कर रही है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमर सिंह, कैश फॉर वोट, पूछताछ