विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2011

कैश फॉर वोट : कोर्ट में कुलकर्णी की पेशी

नई दिल्ली: कैश फॉर वोट मामले में गिरफ़्तार पूर्व भाजपा नेता सुधींद्र कुलकर्णी की ज़मानत याचिका पर शनिवार को सुनवाई होगी। कुलकर्णी को इस मामले में मंगलवार को गिरफ्तार किया गया था। दिल्ली पुलिस ने अपनी चाजर्शीट में कुलकर्णी को कैश फॉर वोट मामले का मास्टर माइंड बताया है। वहीं, कुलकर्णी का कहना है कि इस मामले में उनकी भूमिका व्हीसल ब्लोवर की थी। और उन्होंने सांसदों को खरीदने की कोशिश करने वालों का पर्दाफाश किया है। भाजपा भी कुलकर्णी के समर्थन में है। भाजपा का कहना है कि इस मामले में जिस पार्टी को फायदा हुआ है। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। भाजपा 2008 से ही इस मामले में कांग्रेस पार्टी का हाथ होने का दावा करती रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैश, कुलकर्णी, कोर्ट, Cash, Court, Kulkarni