विज्ञापन
This Article is From Apr 12, 2015

एक डॉक्टर को कथित रूप से थप्पड़ मारने के आरोप में गायक मिका सिंह पर केस दर्ज

एक डॉक्टर को कथित रूप से थप्पड़ मारने के आरोप में गायक मिका सिंह पर केस दर्ज
गायक मिका सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

बॉलीवुड के गायक मिका सिंह अकसर विवादों में घिर जाते हैं। इस बार दक्षिण पश्चिम दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में एक डॉक्टर को थप्पड़ मारने के मामले में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

बताया जा रहा है कि अंबेडकर अस्पताल में डॉ श्रीकांत कार्यरत हैं। डॉ श्रीकांत ने आरोप लगाया कि शनिवार को मिका सिंह के एक कार्यक्रम में वह गए थे। कार्यक्रम के बाद उन्होंने मिका सिंह से मिलने की कोशिश की, लेकिन बात करते करते मिका सिंह ने उन्हें थप्पड़ मार दिया और फिर उनके बाउंसरों ने धक्के देकर मंच से हटा दिया।

पुलिस ने डॉ श्रीकांत की शिकायत पर आईपीसी की धारा 323 और 342 में केस दर्ज कर लिया है।

उल्लेखनीय है कि सबसे पहले मिका सिंह उस समय विवादों में आए जब उन्होंने बॉलीवुड की आइटम गर्ल राखी सावंत को सबके सामने कथित रूप से जबरन किस कर लिया था। यह मामला फिलहाल कोर्ट में लंबित है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गायक मिका सिंह, अंबेडकर अस्पताल, राखी सावंत, Singer Mika Singh, Ambedkar Hospital, Rakhi Sawant
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com