ओड़िशा के सुंदरगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक के खिलाफ गर्भवती महिला से मारपीट के आरोप में मामला दर्ज किया गया. एक महीने पहले हुई इस कथित मारपीट के चलते महिला का गर्भपात हो गया था. एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि सुंदरगढ़ उप मंडल न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर 14 अगस्त को पुलिस अधीक्षक सौम्या मिश्रा के खिलाफ जिले में हेमगिरि पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया.
यह निर्देश इस साल 5 अगस्त को हेमगिरि पुलिस थाने के अंतर्गत कनिका गांव की प्रिया डे (22) द्वारा दर्ज करायी गयी शिकायत के बाद आया है. महिला ने अपनी शिकायत में दावा किया है कि पिछले महीने पुलिस की कार्रवाई के कारण उसका गर्भपात हो गया. पुलिस अधीक्षक से फोन पर प्रतिक्रिया के लिए संपर्क करने की कोशिश की गयी लेकिन वह उपलब्ध नहीं हो सकीं.
Video: गर्भावस्था में हवाई यात्रा करना सुरक्षित या नहीं?
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं