
केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. अब तक कोरोना संक्रमितों की तादाद बढ़कर 781 हो चुकी है. कोलकाता में तैनात एक सीआईएसएफ जवान की कोरोना से मौत हो गई है. 55 साल का असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर कोलकाता में जीआरएसईएल में तैनात था. 5 मई को वह कोरोना पॉजिटिव पाया गया और इलाज के दौरान 11 मई को मौत हो गई. यह एएसआई पहले से ही डायबिटीज और ब्लड प्रेशर का मरीज था. सीआईएसएफ कर्मी पश्चिम बंगाल के दक्षिण दिनाजपुर का रहने वाला था.
बता दें कि कोरोना से सीआईएसएफ में 68 जवान संक्रमित हो चुके हैं.वहीं, बीएसएफ में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए हैं. अब तक 290 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. . दो नए मामले आने के बाद सीआरपीएफ में कोरोना के 243 मामले हो गए हैं. आईटीबीपी में भी दो नए मामले आने के बाद कोरोना पीड़ितों की संख्या 159 हो गई है. एसएसबी में एक नए मामले से कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 21 हो गई है.
सीआईएसएफ कर्मी की मौत के बाद अर्द्धसैनिक बलो में कोरोना की वजह से मरने वालो की तादाद चार पहुंच चुकी है. इससे पहले दो बीएसएफ और एक जवान की मौत सीआरपीएफ में कोरोना से हुई है.
देश में कोरोनावायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां Covid-19 संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 70,000 के पार पहुंच गया है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोनावायरस से अब तक 2293 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमितों की संख्या 70,756 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 3604 नए मामले सामने आए हैं और 87 लोग इसकी वजह से जान गंवा चुके हैं. इस बीमारी से अब तक 22,455 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट लगातार सुधर कर 31.73 प्रतिशत पर पहुंच गया है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं