विज्ञापन
This Article is From May 07, 2017

तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ व्यापारी से धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज

तमिलनाडु के खाद्य मंत्री आर कामराज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक रियल एस्टेट कारोबारी से 30 लाख रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

तमिलनाडु के मंत्री के खिलाफ व्यापारी से धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर
मन्नारगुडी: तमिलनाडु के खाद्य मंत्री आर कामराज के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद एक रियल एस्टेट कारोबारी से 30 लाख रुपये की कथित तौर पर धोखाधड़ी करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है.

यह घटनाक्रम शीर्ष अदालत के 28 अप्रैल के आदेश के मद्देनजर हुआ है, जिसमें राज्य पुलिस को कामराज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया गया था.

एसवीएस कुमार ने शीर्ष अदालत को अन्नाद्रमुक (अम्मा) के उप महासचिव टीटीवी दिनाकरण का करीबी समझे जाने वाले मंत्री के खिलाफ मामला दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की थी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: