
सोशल मीडिया पर कथित रूप से एक फर्जी वीडिया साझा करने और एक निजी स्कूल को बदनाम करने के सिलसिले में गुजरात के निर्दलीय विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी. मेवाणी वडगाम क्षेत्र के विधायक हैं. उन्होंने 20 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था. इस वीडियो में आधे नंगे एक स्कूली छात्र को कोई पीट रहा था. जिसके बारे में मेवाणी का दावा था कि वह वलसाड के आरएमवीएम स्कूल के शिक्षक हैं. पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि इस स्कूल की प्रधानाचार्य विजल कुमारी पटेल ने बृहस्पतिवार को वलसाड पुलिस थाने में विधायक के खिलाफ मामला दर्ज कराया.
गुजरात : हार्दिक, अल्पेश और जिग्नेश पर FIR, महिला के घर जबरन घुसकर की थी छापेमारी
उनका दावा है कि विधायक ने जो वीडियो शेयर किया, वह उनके स्कूल से जुड़ा हुआ नहीं है और विधायक ने ऐसा करके इस स्कूल और यहां काम कर रहे शिक्षकों की बदनामी की. शिकायत के आधार पर मेवाणी पर भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. मेवाणी (Jignesh Mevani) ने 20 मई को यह पोस्ट की थी. बाद में मेवाणी ने यह पोस्ट हटा ली. मेवाणी ने वीडियो का लिंक साझा करते हुए दावा किया था कि छात्र को पीट रहे शिक्षक आरएमवीएम स्कूल के हैं. मेवाणी ने इस ट्वीट में पीएमओ को भी टैग किया था. कई ट्विटर यूजर्स का दावा था कि यह वीडियो गुजरात का नहीं बल्कि मिस्र का है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं