यह ख़बर 29 जनवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

मेरठ में राज ठाकरे के खिलाफ मामला दर्ज

खास बातें

  • उत्तर प्रदेश और बिहार को आतंक का गढ़ बताने वाले एमएनएस के प्रमुख राज ठाकरे के कथित बयान के खिलाफ मेरठ की एक अदालत में मामला दर्ज किया गया है।
मेरठ:

उत्तर प्रदेश और बिहार को आतंक का गढ़ बताने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के प्रमुख राज ठाकरे के कथित बयान के खिलाफ मेरठ की एक अदालत में मामला दर्ज किया गया है। गौरतलब है कि राज ने पिछले दिनों कथित तौर पर एक बयान दिया था कि देश के उत्तरी राज्यों से आने वाले लोगों के कारण ही मुंबई में आतंकवाद की घटनाएं होती है।

इस बयान के खिलाफ उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना (यूएनएस) के अध्यक्ष अमित जानी ने अपर न्यायिक दण्डाधिकारी- दशम एके मिश्रा की अदालत में वाद दायर किया है। अदालत ने इस मामले की अगली सुनवाई के लिए 3 फरवरी की तिथि तय की है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com