गुड़गांव:
गुड़गांव में पुलिस ने सीजेएम रवनीत गर्ग को उनकी पत्नी गीतांजलि की मौत के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है। रवनीत की पत्नी गीतांजलि के परिवार ने शिकायत दर्ज कराई है कि गीतांजलि की दहेज के लिए हत्या की गई है।
परिवार का आरोप है कि दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर झगड़ा होता था और कलह रहती थी। पुलिस ने इस शिकायत पर रवनीत गर्ग और उनके माता−पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गीतांजलि पुलिस लाइंस कंपाउंड में मृत पाई गई थी और उन्हें दो गोलियां लगी थीं। पुलिस ने उनके शव के पास से ही हथियार बरामद किया था। सीजेएम का कहना है कि उनकी पत्नी ने खुदकुशी की। गुड़गांव पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है।
परिवार का आरोप है कि दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर झगड़ा होता था और कलह रहती थी। पुलिस ने इस शिकायत पर रवनीत गर्ग और उनके माता−पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।
गीतांजलि पुलिस लाइंस कंपाउंड में मृत पाई गई थी और उन्हें दो गोलियां लगी थीं। पुलिस ने उनके शव के पास से ही हथियार बरामद किया था। सीजेएम का कहना है कि उनकी पत्नी ने खुदकुशी की। गुड़गांव पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए सहायक पुलिस आयुक्त की अगुवाई में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) बनाया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं