विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2014

आजम खान को कथित रूप से आतंकी कहे जाने के कारण भाजपा सांसद बालियान के विरुद्ध मामला दर्ज

आजम खान को कथित रूप से आतंकी कहे जाने के कारण भाजपा सांसद बालियान के विरुद्ध मामला दर्ज
केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान
रामपुर:

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को कथित रूप से आतंकवादी कहे जाने पर भाजपा सांसद एवं केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के विरुद्ध एक मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस के क्षेत्राधिकारी ए हसन ने बुधवार को बताया, 'केन्द्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है।' समाजवादी पार्टी ने कल गंज पुलिस थाने में बालियान के विरुद्ध शिकायत करते हुए कहा था कि मंत्री के भाषण के कारण सांप्रदायिक सद्भाव एवं शांति के लिए खतरा उत्पन्न हो सकता है।

खान एवं बालियान के बीच 21 दिसंबर को परस्पर वाक्युद्ध हुआ था जिसमें दोनों ने एक-दूसरे पर सांप्रदायिक राजनीति में शामिल होने का आरोप लगाया था।

बालियान ने रामपुर से 60 किमी दूर खालसा गांव के समीप खान पर पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि आजम खान हत्यारे, भगोड़े एवं आतंकवादी हैं।

उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य मंत्रिमंडल के एक जिम्मेदार मंत्री होने के नाते खान को इस तरह के बयान नहीं देने चाहिए थे, जैसा कि उन्होंने मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन कार्यक्रम पर दिया था कि इसके लिए तालिबान एवं दाउद इब्राहिम से धन आया था।

बालियान ने आरोप लगाया था, 'आजम खान सहारनपुर एवं मुजफ्फरनगर में सांप्रदायिक दंगों के लिए जिम्मेदार है।' सपा के समर्थकों ने सोमवार को रामपुर में बालियान का पुतला फूंका।

सपा से जुड़े फसाहत अली ने कहा, 'संजीव बालियान को अब रामपुर घुसने की इजाजत नहीं दी जाएगी और यदि उन्होंने ऐसा करने की हिम्मत की तो सपा कार्यकर्ता उन्हें पूरी ताकत से रोकेंगे।'

उन्होंने कहा, 'हमारे नेता आजम खान हर स्तर पर सांप्रदायिक ताकतों का मजबूत एवं कड़ाई से विरोध करेंगे।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com