दिल्‍ली : अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली महिला ने सौंपे पुलिस को ऑडियो-वीडियो सबूत

दिल्‍ली : अमानतुल्लाह खान के खिलाफ केस दर्ज कराने वाली महिला ने सौंपे पुलिस को ऑडियो-वीडियो सबूत

खास बातें

  • पीड़ित महिला ने कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया
  • महिला अमानतुल्‍लाह के साले की पत्‍नी है
  • आप ने ओखला विधायक के इस्‍तीफे को ठुकराया
नई दिल्‍ली:

ओखला से आम आदमी पार्टी के एमएलए अमानतुल्ला खान के खिलाफ छेड़खानी का मामला दर्ज कराने वाली महिला ने पुलिस को सबूत के तौर पर कई ऑडियो और वीडियो सौंपे. यही नहीं महिला ने कोर्ट में भी अपना बयान दर्ज करा दिया. यानी आप एमएलए अमानतुल्लाह खान की मुश्किलें और बढ़ गईं हैं.

शनिवार को अमानतुल्लाह के साले की पत्‍नी ने आरोप लगाया कि उसका पति उसे दहेज के लिए परेशान कर रहा है और अमानतुल्लाह उसका साथ दे रहे हैं.  उसने शिकायत में ये भी कहा कि अमानतुल्लाह उसे चार साल से परेशान कर रहें हैं. गलत नीयत के साथ-साथ छेड़खानी भी कर रहे हैं.

छेड़खानी की नई एफआईआर दर्ज होते ही अमानतुल्लाह ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सभी सरकारी पदों से हटने के लिए ये कहते हुए इस्तीफा भेज दिया कि  लगातार लग रहे आरोपों से वो परेशान हो गये हैं. इस मामले में उनकी पार्टी भी उनके साथ खड़ी नजर आ रही है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने कहा कि ये अमानतुल्लाह का घरेलू मामला है इसलिए पार्टी उनका इस्तीफा स्वीकार नहीं कर रही है.

पीड़ित महिला के भाई का कहना है कि वो जल्दी ही मीडिया के सामने सभी सबूत रखकर अमानतुल्लाह के झूठ का खुलासा करेंगे.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com