
कार्टूनिस्ट जी बाला जमानत पर रिहा.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अदालत ने कार्टूनिस्ट जी बाला को जमानत पर रिहा किया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के. पलानीस्वामी का बनाया था कार्टून
बाला को चेन्नई में गिरफ्तार कर लिया गया था
यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में मुख्यमंत्री का विवादित कार्टून बनाने को लेकर कार्टूनिस्ट गिरफ्तार
कार्टून में शहर के पुलिस प्रमुख और कलेक्टर का चित्रण भी किया गया था. एक साहूकार द्वारा कथित रूप से परेशान किये जाने के कारण एक व्यक्ति ने पत्नी और अपने दो बच्चों के साथ तिरुनेलवेली कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह कर लिया था. इसके बाद बनाए गए उस कार्टून को वेबसाइट पर अपलोड किया गया था. अदालत में पेश किए जाने के पहले अदालत परिसर में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बाला ने कहा कि उन्होंने कोई हत्या नहीं की है.
VIDEO: तमिलनाडु में मुख्यमंत्री का विवादित कार्टून बनाने को लेकर कार्टूनिस्ट गिरफ्तार
उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अफसोस जताने की कोई जरूरत नहीं है. मैं कार्टून बनाता रहूंगा, सरकार की नाकामियों और गलतियों की आलोचना करता रहूंगा.’’ बाला को जब अदालत लाया गया, उस समय पुलिस और मीडियाकर्मियों के एक तबके के बीच धक्कामुक्की भी हुयी. वहां मौजूद कुछ पत्रकारों ने बाला की गिरफ्तारी का विरोध किया और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं