मुंबई:
फैशन शो में अपने परफेक्ट फिगर के साथ मॉडल को रैंप वॉक करते देखना एक आम बात है लेकिन इसी नज़रिए को बदलने का काम सुपरमॉडल कैरल ग्रैसिया ने किया जब अपनी गर्भावस्था के दौरान वह एक फैशन डिज़ाइनर के लिए रैंप पर चलीं। गुरुवार को डिज़ाइनर गौरांग शाह के शो में कैरल अपने 'बेबी बम्प' के साथ रनवे पर दिखी और सबका ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। गौरांग ने कैरल की यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर पोस्ट की :
हरी और गुलाबी साड़ी में कैरल बेहद खूबसूरत लग रही थी लेकिन सबसे ख़ास था इस 'होने-वाली-मम्मी' का आत्मविश्वास जिसके साथ वह रैंप पर चल रही थी और यही वह बात थी जिसने शो में बैठे दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
गौरांग ने इस शो के ज़रिए 20वीं शताब्दी के शुरूआती वक्त की राजशाही को दिखाने की कोशिश की है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वह कैरल ही थी जिन्होंने अपने इस बेजोड़ कदम से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और मॉडलिंग की इस दुनिया में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया।
हरी और गुलाबी साड़ी में कैरल बेहद खूबसूरत लग रही थी लेकिन सबसे ख़ास था इस 'होने-वाली-मम्मी' का आत्मविश्वास जिसके साथ वह रैंप पर चल रही थी और यही वह बात थी जिसने शो में बैठे दर्शकों को ताली बजाने के लिए मजबूर कर दिया।
गौरांग ने इस शो के ज़रिए 20वीं शताब्दी के शुरूआती वक्त की राजशाही को दिखाने की कोशिश की है। लेकिन यह कहना गलत नहीं होगा कि वह कैरल ही थी जिन्होंने अपने इस बेजोड़ कदम से सबका ध्यान अपनी तरफ खींचा और मॉडलिंग की इस दुनिया में एक नया उदाहरण प्रस्तुत किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं