विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2021

अमित शाह के बाद अब NSA अजीत डोभाल से मिले कैप्टन अमरिंदर सिंह

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से दिल्ली में मुलाकात की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को NSA अजीत डोभाल से दिल्ली में मुलाकात की...

नई दिल्ली:

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल से दिल्ली में मुलाकात की है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात की थी.

काफी सियासी उठापटक के बाद हाल ही में पंजाब के CM पद से इस्तीफा देने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह की अमित शाह से मुलाकात लगभग एक घंटा चली थी, जिनसे उनके पार्टी बदल लेने की अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया था. हालांकि उन्होंने ऑन रिकॉर् यही कहा था कि वह किसानों के मुद्दों को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री से मिले थे.

अमित शाह से कैप्टन की मुलाकात के बाद जब इन अटकलों ने ज़ोर पकड़ लिया कि कांग्रेस से एक और बड़ी शख्सियत पार्टी का दामन छोडने जा रही है, तो कांग्रेस ने अपने दिग्गज नेता से सुलह की कोशिश की है. सूत्रों के अनुसार, वरिष्ठ पार्टी नेता अंबिका सोनी और कमलनाथ उन्हें शांत करने की कोशिशों में जुटे हैं.

79-वर्षीय कैप्टन ने 18 सितंबर को इस्तीफा देने के बाद से कांग्रेस को अधर में छोड़ रखा है. उन्होंने न ही पुष्टि की, न खंडन किया कि वह पार्टी छोड़ने या किसी और पार्टी से जुड़ने के विकल्प पर विचार कर रहे हैं. मंगलवार को दिल्ली पहुंचने पर भी उन्होंने BJP नेताओं से संभावित मुलाकात से इंकार करते हुए कहा था कि वह पंजाब के मुख्यमंत्री के दिल्ली स्थित आवास कपूरथला हाउस को नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के लिए खाली करने के लिए आए हैं.

लेकिन बुधवार शाम को कैप्टन ने गृहमंत्री से मुलाकात की, और उसके बाद बताया कि कृषि कानूनों और उनकी वजह से जारी किसान आंदोलन को हल करने के विकल्पों पर चर्चा की. कैप्टन की टीम ने इसे 'शिष्टाचार भेंट' करार दिया. सूत्रों का कहना है कि उन्होंने BJP में शामिल होने को लेकर कोई फैसला नहीं किया है.

देखें VIDEO: अमित शाह से मिले अमरिंदर, कृषि कानून वापस लेने की बात कही

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com