
पंजाब के ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह के तार अवैध खनन से जुड़ते दिख रहे हैं. तस्वीर: प्रतीकात्मक
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पंजाब में अवैध खनन के तार ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह से जुड़े
मंत्री के पूर्व रसोइया ने 26 करोड़ में हासिल किया खनन अधिकार
रसोइया के खाते में हैं पांच हजार रुपए से भी कम
इतना ही नहीं, बहादुर की ओर से दिए गए हलफनामें में भी उसके बैंक खाते से एक साल के दौरान 18,000 से 22,000 रुपए तक की राशि रही है. उसने अपनी कमाई का स्रोत अपनी सैलरी को बताया है, जो 11,206 रुपए है. अमित बहादुर के बैंक खाते में इस साल आठ मार्च को आखिरी बार सैलरी जमा हुई थी. सबसे दिलचस्प बात यह है 11 हजार कमाने वाले अमित ने 21 मई 2017 को 26.51 करोड़ की बोली लगाकर रेत खनन का टेंडर हासिल कर लिया. राजधानी चंडीगढ़ से करीब 100 किलोमीटर दूर नवानशहर के शादीपुर खुर्द के इस टेंडर के तहत अमित ने पहली किस्त के रूप में 13.23 करोड़ रुपए जमा कराए हैं.

पंजाब के ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह
मालूम हो कि ऊर्जा मंत्री राणा गुरजीत सिंह पंजाब सरकार के सबसे अमीर विधायक हैं. विधाानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने 169 करोड़ रुपए की संपत्ति की घोषणा की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं