कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने परिवार सहित आगरा में किया ताजमहल का दीदार
आगरा:
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो एक सप्ताह के दौरे पर आज भारत पहुंचे. उन्होंने अपने पहले ही दिन आगरा में ताजमहल का दीदार किया. इस यात्रा में उनके साथ उनकी पत्नी और बच्चे भी थे. अगले दिन वह अहमदाबाद के साबरमती आश्रम जाएंगे. वह गांधीनगर में अक्षरधाम मंदिर जाएंगे और आईआईएम अहमदाबाद के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे.
कुर्ता-पायजामा में BAPS मंदिर पहुंचे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, किया जलाभिषेक
बता दें कि वह इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. ट्रूडो के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे आए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री अपने भारत प्रवास के दौरान आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि उनका गुजरात दौरा कनाडा के किसी प्रधानमंत्री का पहला गुजरात दौरा होगा.
20 फरवरी को ट्रूडो मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों तथा भारतीय फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके अगले दिन वह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगे और उसी दिन वह दिल्ली लौट आएंगे.
ट्रूडो ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया था- भारत के लिए यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन, और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा. इस दौरे में वह कारोबार जगत के दिग्गजों, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों तथा छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
इनपुट-भाषा
कुर्ता-पायजामा में BAPS मंदिर पहुंचे कनाडा के PM जस्टिन ट्रूडो, किया जलाभिषेक
बता दें कि वह इस दौरे में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ रक्षा, आतंकवाद से निपटने में सहयोग सहित कई मुद्दों पर बातचीत करेंगे. ट्रूडो के साथ उनकी पत्नी और तीन बच्चे आए हैं. कनाडा के प्रधानमंत्री अपने भारत प्रवास के दौरान आगरा, अहमदाबाद, मुंबई और अमृतसर भी जाएंगे. अधिकारियों ने बताया कि उनका गुजरात दौरा कनाडा के किसी प्रधानमंत्री का पहला गुजरात दौरा होगा.
Message by Canadian Prime Minister #JustinTrudeau in the visitor's book at Taj Mahal in Agra, pic.twitter.com/8ku5zb15FP
— ANI UP (@ANINewsUP) February 18, 2018
20 फरवरी को ट्रूडो मुंबई में शीर्ष उद्योगपतियों तथा भारतीय फिल्म जगत के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे. इसके अगले दिन वह अमृतसर स्थित स्वर्ण मंदिर जाएंगे और उसी दिन वह दिल्ली लौट आएंगे.
ट्रूडो ने भारत रवाना होने से पहले ट्वीट किया था- भारत के लिए यह व्यस्त दौरा है जो बेहतर रोजगार सृजन, और दोनों देशों के लोगों के बीच गहरे संबंधों को मजबूत करने पर केंद्रित होगा. इस दौरे में वह कारोबार जगत के दिग्गजों, फिल्म उद्योग के प्रतिनिधियों तथा छात्रों के साथ संवाद करेंगे.
इनपुट-भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं