अरुण जेटली (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि अहम गुड्स और सर्विस टेक्स (जीएसटी) बिल को लेकर वे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी से बात करने के इच्छुक हैं। गौरतलब है कि सरकार के आर्थिक सुधारों के लिहाज से अहम यह बिल कुछ मसलों पर कांग्रेस के विरोध के चलते संसद में अटका हुआ है।
जेटली ने 'ब्लूमबर्ग न्यूज' ने चर्चा करते हुए कहा, 'हम उनके किसी भी नेता से बात करना चाहते हैं।' यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं, वित्त मंत्री ने तुरंत कहा, 'निश्चित रूप से, क्यों नहीं। मैं इस बात के लिए मनाने की कोशिश करूंगा कि जितनी जल्दी संभव हो इसे मंजूरी मिले क्योंकि यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक है।'
असहिष्णुता के मसले पर टकराव की स्थिति
जेटली का यह बयान देश में बढ़ती असहिष्णुता के मसले पर सोनिया और राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के एक दिन बाद आया है। असहिष्णुता के मसले पर बयान को लेकर राहुल गांधी और उनके बीच टकराव की स्थिति भी निर्मित हुई थी। जेटली ने कहा था,'असहिष्णुता कहां ? यह देश कभी असहिष्णुता नहीं रहा और न ही कभी होगा।' दूसरी ओर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद रिपोर्टरों से बात करते हुए राहुल ने कहा था, 'वित्त मंत्री को जाकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए।'
जेटली ने 'ब्लूमबर्ग न्यूज' ने चर्चा करते हुए कहा, 'हम उनके किसी भी नेता से बात करना चाहते हैं।' यह पूछे जाने पर कि क्या इसमें राहुल गांधी भी शामिल हैं, वित्त मंत्री ने तुरंत कहा, 'निश्चित रूप से, क्यों नहीं। मैं इस बात के लिए मनाने की कोशिश करूंगा कि जितनी जल्दी संभव हो इसे मंजूरी मिले क्योंकि यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण आर्थिक सुधारों में से एक है।'
असहिष्णुता के मसले पर टकराव की स्थिति
जेटली का यह बयान देश में बढ़ती असहिष्णुता के मसले पर सोनिया और राहुल गांधी की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी की ओर से निकाले गए विरोध मार्च के एक दिन बाद आया है। असहिष्णुता के मसले पर बयान को लेकर राहुल गांधी और उनके बीच टकराव की स्थिति भी निर्मित हुई थी। जेटली ने कहा था,'असहिष्णुता कहां ? यह देश कभी असहिष्णुता नहीं रहा और न ही कभी होगा।' दूसरी ओर, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात के बाद रिपोर्टरों से बात करते हुए राहुल ने कहा था, 'वित्त मंत्री को जाकर जमीनी हकीकत देखनी चाहिए।'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं