विज्ञापन
This Article is From Oct 16, 2016

कॉल सेंटर वसूली मामला : गुजरात के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बेटे की संलिप्तता का संदेह

कॉल सेंटर वसूली मामला : गुजरात के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बेटे की संलिप्तता का संदेह
फाइल फोटो
मुंबई: पुलिस को ठाणे के कॉल सेंटर रैकेट की जांच के दौरान गुजरात के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बेटे की इसमें संलिप्तता होने का संदेह हो रहा है. ठाणे के कॉल सेंटर रैकेट में भारतीय टेली कॉलरों ने खुद को कर अधिकारी बताकर अमेरिका में रह रहे कुछ करदाताओं को कथित तौर पर ठगा था.

ठाणे पुलिस ने समीपवर्ती जिले में मीरा रोड पर अवैध तरीके से चल रहे सात कॉल सेंटरों पर इस माह के शुरू में छापा मारने के बाद अब तक 70 लोगों को गिरफ्तार किया था.अन्य 630 लोगों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 384 (जबरन वसूली), 419 (भेष बदलकर ठगना), 420 (धोखाधड़ी) और आईटी कानून तथा भारतीय टेलीग्राफ कानून की प्रासंगिक धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है.

टेली कॉलर अमेरिका में रह रहे लोगों को फोन करते और स्वयं को यूएस इंटर्नल रेवेन्यू सर्विस के अधिकारी बता कर अमेरिकी लहजे में उनसे बात करते थे. साथ ही पुलिस केदलों ने अहमदाबाद में पांच कॉल सेंटरों पर छापा मारा और उन्हें बंद कर दिया. ये कॉल सेंटर भी रैकेट से कथित तौर पर जुड़े थे.

ठाणे पुलिस के जांच से जुड़े एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि जांच से अब तक जो कुछ पता चला है उससे संकेत मिलता है कि इस रैकेट का मास्टरमांइंड सागर ठक्कर उर्फ शैगी के गुजरात में एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के पुत्र के साथ संबंध थे. शैगी फरार है.


(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
ब्राजील की गायों में दौड़ रहा 'कृष्णा' का खून, समझें भावनगर के महाराज के गिफ्ट से कैसे बनी इतनी बड़ी मिल्क इंडस्ट्री?
कॉल सेंटर वसूली मामला : गुजरात के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी के बेटे की संलिप्तता का संदेह
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Next Article
5 साल... 5 हजार वीजा और ₹300 करोड़ की कमाई, दिल्‍ली पुलिस ने फर्जी वीजा फैक्‍ट्री का किया भंडाफोड़
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com