विज्ञापन
This Article is From Dec 24, 2019

CAA Protest: काले झंडे लेकर जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को रोका

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को मंगलवार की सुबह कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा काले झंडे दिखाए गए.

कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ को मंगलवार की सुबह कोलकाता के जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों द्वारा काले झंडे दिखलाए गए. गवर्नर जगदीप धनखड़ वार्षिक दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए कार से आ रहे थे, तभी नागरिकता संशोधन कानून (Citizenship Amendment Act) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर छात्रों ने घेर लिया और काले झंडे दिखाए. बंगाल गवर्नर द्वारा CAA के समर्थन में सार्वजनिक तौर पर दिए गए बयान पर भी छात्रों ने विरोध जताया.

BJP नेता और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के पोते ने उठाए CAA पर सवाल, कहा- इसमें मुस्लिमों को...

गवर्नर धनखड़ ने कहा, ''मैं हैरान हूं और आश्चर्यचकित हूं कि यूनिवर्सिटी ऐसी परिस्थिति आने की अनुमति कैसे देता है और इसे नियंत्रित नहीं कर सकता. यह पूरी तरह से सिस्टम का पतन है.'' गवर्नर को जाधवपुर यूनिवर्सिटी के छात्रों को संबोधित करने और सार्वजनिक जीवन से जुड़ी हस्तियों को मानद उपाधि देने के लिए आमंत्रित किया गया था. पश्चिम बंगाल के गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ट्वीट करके निंदा प्रगट की.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com