दिल्ली की बवाना सीट और गोवा की पणजी व वालपोई विधानसभा उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस के अपने प्रतिद्वंद्वी को हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. साथ ही गोवा की वालपोई सीट से बीजेपी के ही विश्वजीत राणे ने जीत दर्ज कर ली है. वहीं अरविंद केजरीवाल के लिएभी आज खुशी का दिन है. बवाना सीट से आप उम्मीदवार विजयी हुए हैं.
पढ़ें: बवाना में AAP की जीत पर कपिल मिश्रा ने दी अरविंद केजरीवाल को बधाई
@4.10 PM: बवाना की जीत पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बधाई दी तो अरविंद केजरीवाल ने कहा- थैंक्यू दीदी
@ 3.00 PM: जीत के बाद अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट करके जनता को शुक्रिया अदा किया है. केजरीवाल ने लिखा कि आम आदमी पार्टी की स्वच्छ राजनीति और पिछले ढाई वर्षों के कामों पर मुहर लगाने के लिए बवाना की जनता को दिल से शुक्रिया और बधाई.
@1.30 PM : कांग्रेस को सुरेंद्र कुमार 31919 वोट मिले और बीजेपी के वेदप्रकाश को 35934 वोट मिले
@1.17 PM : बवाना सीट पर आप की जीत, रामचंद्र 24000 वोटों से जीते
@12.58 PM : बवाना में 25 राउंड की गिनती के बाद आप को 56178, बीजेपी को 33046 और कांग्रेस को 29459 वोट.
@11.22 AM: बवाना उपचुनाव : 14वें राउंड की मतगणना में आप आगे. AAP - 27647, Congress 22936, BJP- 19542.
@10.55 AM: बवाना 11वें राउंड की मतगणना ; Congress - 20914, AAP- 20785, BJP- 15346
@10.50 AM: नांदयाल विधानसभा सीट पर उपचुनाव में मतगणना के तीसरे दौर के बाद तेदेपा के ब्रह्मानंद रेड्डी 6000 मतों से आगे
यह पढ़ें : देश के पहले IITian मुख्यमंत्री हैं मनोहर पर्रिकर, राजनीति में कहलाते हैं 'मिस्टर क्लीन'
@10.45 AM : बवाना में AAP आगे, कांग्रेस दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे नंबर पर चल रही है.
@10.30AM: गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी एवं कांग्रेस उम्मीदवार गिरीश चोडानकर को 4,803 मतों से हराकर पणजी विधानसभा उपचुनाव में आज जीत हासिल की.
@10.21 AM: बवाना सीट पर 10वें राउंड के बाद कांग्रेस आगे, आप दूसरे नंबर पर और बीजेपी तीसरे नंबर पर
@10.15 AM: बवाना सीट पर आप आगे चल रही है, वहीं कांग्रेस दूसरे स्थान पर और बीजेपी तीसरे स्थान पर है.
@10. 08 AM: गोवा की वालपोई सीट बीजेपी के विश्वजीत राणे के खाते में चली गई है. उन्होंने 10,066 वोटों से जीत दर्ज की.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं