विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2021

केरल, पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए 29 नवंबर को होगा उपचुनाव

केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है

केरल, पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीटों के लिए 29 नवंबर को होगा उपचुनाव
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

केरल (kerala) और पश्चिम बंगाल ( west bengal) की राज्यसभा की एक-एक सीट के लिए 29 नवंबर को उपचुनाव (By-election) होंगे. निर्वाचन आयोग ने रविवार को उपचुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी. केरल कांग्रेस (एम) के जोस के मणि और तृणमूल कांग्रेस की अर्पिता घोष के इस्तीफों के कारण इन दोनों सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी है. आयोग ने एक बयान में कहा कि चुनावों की अधिसूचना 9 नवंबर को जारी होगी जबकि मतदान 29 नवंबर को होगा. मतों की गिनती स्थापित परंपरा के मुताबिक मतदान पूरा होने के एक घंटे बाद शुरू होगी. मणि ने इस साल जनवरी महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. उनका कार्यकाल जुलाई 2024 तक था. घोष ने भी इसी साल सितंबर महीने में राज्यसभा की सदस्यता से इस्तीफा दिया था. उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 में पूरा होना था.

ये भी पढ़ें- 'यूपी में हर जगह अपराधियों का राज', गोरखपुर की प्रतिज्ञा रैली में बोलीं प्रियंका गांधी

कोविड-19 की दूसरी लहर के कारण आयोग ने केरल की राज्यसभा सीट पर चुनाव टाल दिया था और कहा था कि परिस्थितियों में सुधार के बाद इस बारे में फैसला करेगी. आयोग ने इसके साथ ही तेलंगाना विधान परिषद की छह सीटों और आंध्र प्रदेश विधान परिषद की तीन सीटों के लिए चुनाव की भी घोषणा की.

वर्तमान सदस्यों का कार्यकाल पूरा होने के कारण इन सीटों पर चुनाव हो रहा है. तेलंगाना की छह सीटें इस साल जून में जबकि आंध्रप्रदेश की तीनों सीटें मई महीने में खाली हुई थीं. आयोग ने महाराष्ट्र की एक विधान परिषद सीट पर उपुचनाव कराने की भी घोषणा की. यह सीट वर्तमान सदस्य शरद नामदेव के निधन से खाली हुई है. कोराना महामारी की स्थितियों में सुधार के बाद आयोग ने 29 नवंबर को इन सीटों पर चुनाव कराने की घोषणा की. 

सीएम योगी के गढ़ गोरखपुर में प्रियंका गांधी की प्रतिज्ञा रैली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com