विज्ञापन
This Article is From Jun 01, 2018

शिमला के पास खाई में गिरी बस, 8 यात्रियों की मौत, कई घायल 

पुलिस के अनुसार घटना के समय बस में 30 यात्री सवार थे. इनमें से कई यात्रियों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है.

शिमला के पास खाई में गिरी बस, 8 यात्रियों की मौत, कई घायल 
प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली: शिमला के पास एक बस के खाई में गिर गई. इस घटना में अभी तक 8 लोगों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि कई अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. जानकारी के अनुसार बस शिमला से टिक्कर जा रही थी. इस दौरान बस एक मोड़ पर सड़क से फिसलकर खाई में गिर गई. पुलिस के अनुसार इस घटना में तीन महिलाओं समेत अभी तक 8 यात्रियों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार घटना के समय बस में 30 यात्री सवार थे. घटना में 5 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 अन्य ने शिमला के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें: शिमला नगर निगम ने बिल न जमा करने वाले 40 होटलों के कनेक्शन काटने के दिये आदेश

इस हादसे में ड्राइवर की भी मौत हो गई है. पुलिस के अनुसार इस घटना में मरने वाले यात्रियों की संख्या बढ़ सकती है. फिलहाल घायल यात्रियों का इलाज चल रहा है. स्थानीय प्रशासन ने स्थानीय लोगों की मदद से बस के मलबे से इन सभी को निकाला था.

VIDEO: बस हादसे में 12 लोगो की मौत.


पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि घटना के समय बस की स्पीड ज्यादा थी, इस वजह से ही बस का चालक उसपर नियंत्रण नहीं रख पाया. इस हादसे को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ने शोख व्यक्त किया है. (इनपुट भाषा से) 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com