विज्ञापन
This Article is From Jan 29, 2018

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी बस, 4 की मौत   

पुलिस के आने में कथित तौर पर देरी के कारण लोगों ने प्रदर्शन किया और गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी बस, 4 की मौत   
हादसे वाली जगह पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और उन्होंने राहत-बचाव अभियान शुरू किया...
बहरमपुर (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में एक यात्री बस के पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरने से कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई और 7 अन्य घायल हो गए. पुलिस के आने में कथित तौर पर देरी के कारण लोगों ने प्रदर्शन किया और गुस्साए लोगों ने पुलिस बल पर हमला कर दिया. सबसे पहले स्थानीय लोगों ने ही राहत और बचाव अभियान शुरू किया था.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में निजी बस के नदी में गिरने से सात महिलाओं सहित 33 लोगों की मौत

लोगों ने पुलिस के एक वाहन में आग भी लगा दी. स्थानीय लोगों ने पुलिस के वाहन में लगी आग पर काबू पाने के लिए घटनास्थल पर पहुंची एक दमकल गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया. पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज भी किया. घटना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि नहर से दो शव बरामद किए गए हैं और 2 लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. 

यह भी पढ़ें : नदी में गिरी यात्रियों से भरी बस, 14 की मौत

उन्होंने बताया कि 7 घायलों को मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि यह हादसा दौलताबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत बलीरघाट में सुबह 6 बजे हुआ. बस नदिया जिले के शिकारपुर से मालदा जा रही थी. स्थानीय लोगों ने दावा किया कि बस में करीब 50-60 यात्री सवार थे. हालांकि, बस में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में कोई भी अधिकारिक आंकड़ा जारी नहीं किया गया है.

VIDEO : यात्रियों से भरी बस टोंस नदी में गिरी 


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में कहा है कि वह घटनास्थल पर जा रही हैं. ममता ने बताया कि यात्रियों को बचाने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. उन्होंने हादसे में मरने वालों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये, जबकि गंभीर रूप से घायलों को एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की. उन्होंने बताया कि अन्य घायल लोगों को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. बचाव अभियान पर नजर रखने के लिए जिलाधिकारी, एसपी और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर मौजूद हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में पुल की रेलिंग तोड़कर नहर में गिरी बस, 4 की मौत   
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com