विज्ञापन
This Article is From Jun 18, 2013

किराए को लेकर हुए झगड़े में कंडक्टर ने महिला को बस से बाहर फेंका

ग्रेटर नोएडा: दनकौर क्षेत्र में किराए को लेकर हुए झगड़े में बस कंडक्टर ने एक महिला यात्री को बस से बाहर धकेल दिया।

पुलिस ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन के पास से तीन महिलाएं एक निजी बस में सवार हुई थीं। उन्होंने टिकट के लिए कंडक्टर को सौ रुपये दिए। कंडक्टर ने उनसे वास्तविक से ज्यादा किराया काट लिया, जिसे लेकर उनके बीच बहस होने लगी। उन्होंने बताया कि जब महिलाओं ने उनसे अतिरिक्त किराया वापस करने को कहा तो बस के चालक और कंडक्टर ने उनसे बदसुलूकी की।

कंडक्टर ने तब उनमें से एक महिला को बस से बाहर धकेल दिया। इसे देखकर बस में सवार अन्य यात्रियों ने बस कंडक्टर और चालक को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया। हालांकि, कंडक्टर पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग निकला।

पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फरार कंडक्टर की तलाश में एक पुलिस दल को लगा दिया गया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किराए को लेकर झगड़ा, कंडक्टर, Conductor, महिला, बस, Bus