यह ख़बर 18 जून, 2013 को प्रकाशित हुई थी

किराए को लेकर हुए झगड़े में कंडक्टर ने महिला को बस से बाहर फेंका

खास बातें

  • दनकौर क्षेत्र में किराए को लेकर हुए झगड़े में बस कंडक्टर ने एक महिला यात्री को बस से बाहर धकेल दिया।
ग्रेटर नोएडा:

दनकौर क्षेत्र में किराए को लेकर हुए झगड़े में बस कंडक्टर ने एक महिला यात्री को बस से बाहर धकेल दिया।

पुलिस ने बताया कि दनकौर रेलवे स्टेशन के पास से तीन महिलाएं एक निजी बस में सवार हुई थीं। उन्होंने टिकट के लिए कंडक्टर को सौ रुपये दिए। कंडक्टर ने उनसे वास्तविक से ज्यादा किराया काट लिया, जिसे लेकर उनके बीच बहस होने लगी। उन्होंने बताया कि जब महिलाओं ने उनसे अतिरिक्त किराया वापस करने को कहा तो बस के चालक और कंडक्टर ने उनसे बदसुलूकी की।

कंडक्टर ने तब उनमें से एक महिला को बस से बाहर धकेल दिया। इसे देखकर बस में सवार अन्य यात्रियों ने बस कंडक्टर और चालक को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया। हालांकि, कंडक्टर पुलिस के पहुंचने से पहले ही वहां से भाग निकला।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस अधीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने बस को जब्त और चालक को गिरफ्तार कर लिया है। फरार कंडक्टर की तलाश में एक पुलिस दल को लगा दिया गया है।