विज्ञापन
This Article is From Jan 10, 2017

खड़ी बस में घुसी तेज रफ्तार बस, छह लोगों की मौत, 36 जख्मी

खड़ी बस में घुसी तेज रफ्तार बस, छह लोगों की मौत, 36 जख्मी
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में आज भोर में तेज रफ्तार से जा रही बस सड़क के किनारे खड़ी एक अन्य बस से जा टकराई जिससे एक ही परिवार के चार सदस्यों समेत छह यात्रियों की मौत हो गई तथा 36 अन्य घायल हो गए.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 24 पर धनेटा फाटक के पास दिल्ली से शाजहांपुर जा रही निजी बस में कुछ खराबी आने के कारण चालक ने उसे सड़क किनारे खड़ा कर दिया था. इसी दौरान दिल्ली से लखनऊ जा रही हापुड़ डिपो की बस ने निजी बस में पीछे से टक्कर मार दी.

उन्होंने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि रोडवेज बस के परखच्चे उड़ गए. हादसे में महबूब खान (40), उसकी पत्नी नूरजहां (35), बेटी सिदरा (पांच) तथा बेटे अयान (एक) के साथ-साथ सईदुरहमान (35) तथा एक अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गई.

सूत्रों ने बताया कि दुर्घटना में दोनों बसों पर सवार रहे कुल 36 लोग घायल हुए हैं. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनमें से चार की हालत नाजुक बताई जाती है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तर प्रदेश, बरेली, बस दुर्घटना, Uttar Pradesh, Bus Accident
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com