मध्य प्रदेश में बारिश से हालात खराब, यात्री बस नाले में पलटी, 17 लोग बचाए गए

मध्य प्रदेश में बारिश से हालात खराब, यात्री बस नाले में पलटी, 17 लोग बचाए गए

नाले में बही बस...

खास बातें

  • गांववालों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया
  • मध्य प्रदेश में बारिश और बाढ़ से अब तक 17 की मौत
  • फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना और एनडीआरएफ की टीमें लगी हैं
उज्जैन:

मध्य प्रदेश के उज्जैन में एक बरसाती नाले में एक यात्री बस पलट गई. हादसे के समय बस में 17 लोग सवार थे. हादसा इलाके के मोकड़ी गांव में हुआ. आसपास के गांववालों की मदद से बस में सवार यात्रियों को बाहर निकाला गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है. यात्रियों ने बताया हादसा बस ड्राइवर की गलती की वजह से हुआ. ड्राइवर पानी के तेज़ बहाव को भांप नहीं सका और नाले में बस को उतरने के दौरान हादसा हुआ. उज्जैन में बीते 24 घंटे से लगातार बारिश हो रही है.

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से अब तक 17 लोगों की मौत हो गई है. सतना और रीवा सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके हैं. सतना में बाढ़ में फंसे करीब 4,700 लोगों को अब तक निकाला गया है जबकि रीवा में 1500 से ज्यादा लोगों को प्रभावित इलाकों से सुरक्षित जगहों पर ले जाया गया है. हेलीकॉप्टर और वायुसेना के विमान राहत और बचाव के काम में लगे हुए हैं. सेना और NDRF की भी मदद ली जा रही है.


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com