विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2012

हिमाचल में बस खाई में गिरी, 14 की मौत

पालमपुर: हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में मल्लू इलाके के नजदीक एक सरकारी बस के एक हजार मीटर गहरे खड्ढ में गिर जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई जबकि 20 से ज्यादा लोग लापता हैं।

पुलिस ने कहा कि हिमाचल सड़क परिवहन निगम की बस करीब 45 लोगों को लेकर पालमपुर से आशापुरी मंदिर की ओर जा रही थी तभी यहां से 40 किलोमीटर दूर पालमपुर-आशापुरी के पास यह खड्ढ में गिर गई।

एक अधिकारी ने कहा कि 14 शव मिले हैं जबकि एक घायल महिला और बच्चे को पालमपुर स्थित अस्पताल लाया गया है। उन्होंने कहा कि मृतकों में बस चालक बलदेव पंवार भी शामिल है।

पालमपुर और योल कैंप से सेना का दो दल एवं पुलिस के दो दल बचाव एवं खोज कार्य में लगे हुए हैं।

कांगड़ा के उपायुक्त केआर भारती ने कहा कि जब तक सभी शव नहीं मिल जाते और घायलों को अस्पताल नहीं भेज दिया जाता तब तक बचाव एवं खोज कार्य जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल, Himachal Pradesh, बस, Bus, खाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com