
बुर्ज खलीफा में तिरंगा...
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बुर्ज खलीफा तिरंगे की रोशनी में नहाया
राष्ट्रपति भवन को भी खास तरह से सजाया गया
मुंबई में कई सरकारी इमारतें जगमगाई
बुर्ज खलीफा के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने अपने ट्वीट में कहा कि बुर्ज खलीफा भारत गणराज्य को राष्ट्रीय दिवस की कामना करता है. बुर्ज खलीफा ने पहले ही इसकी घोषणा कर दी थी और अंग्रेजी और अरबी भाषा में अपने ट्वीट में बताया था, आज रात हम बुर्ज खलीफा पर भारत के राष्ट्रीय ध्वज के शानदार एलईडी प्रकाश से भारत का 68वां गणतंत्र दिवस मनाएंगे. तिरंगे के रंगों की रोशनी की यह महफिल आज तीन बार जमी. गणतंत्र दिवस के अवसर पर इसके साथ ही दुबई फाउंटेन शो होगा.
क्रिकेटर शिखर धवन ने बुर्ज खलीफा में तिरंगे की तस्वीर को ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुझे इस बात का गर्व होता है कि जब दुनिया हमारी क्षमता का सम्मान करती है.देशवासियों को इसकी बधाई.

वहीं गणतंत्र दिवस के जश्न की झलक देर रात से ही देश के कई हिस्सों में दिखने लगी. राष्ट्रपति भवन, नॉर्थ ब्लॉक, साउथ ब्लॉक सब रंग-बिरंगी रोशनी से नहाये रहे. 68वें गणतंत्र दिवस के लिए अहम सरकारी इमारतों को खासतौर पर सजाया गया है. वहीं मुंबई में छत्रपति शिवाजी टर्मिनस - सीएसटी और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज खूबसूरत रोशनी से जगमगा रहा है.


गणतंत्र दिवस के मौके पर सुर्दशन पटनायक ने ओडिशा के पुरी बीच पर गणतंत्र दिवस की बधाई कुछ इस तरह से दी.
Happy #RepublicDay :My sandart with message I love my India" at Puribeach in Odisha . pic.twitter.com/7HD5qq16Ua
— Sudarsan Pattnaik (@sudarsansand) January 25, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं